कुछ हट के खबरें दिल्ली ख़ास दिल्ली बोल ‘यूथ फॉर सेवा’ और ओएनजीसी फाउंडेशन की 5 हजार वृक्षारोपण करने की पहल By admin Posted on July 13, 2019 1 second read 0 3 358 Share on Facebook Share on Twitter Share on Google+ Share on Reddit Share on Pinterest Share on Linkedin Share on Tumblr के. कुमार दिल्ली : ‘यूथ फ़ॉर सेवा’ और ओएनजीसी फाउंडेशन के सयुक्त तत्वधान में दिल्ली के ‘सोनिया विहार वॉटर स्पोर्टस क्लब’ के साथ ही आसपास के पूरे इलाक़े में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृक्षारोपण का यह कार्य ‘यूथ फ़ॉर सेवा’ के वॉलियंटर्स युवक-युवतियों द्वारा इस क्षेत्र में पूरे पांच हजार वृक्षों का रोपण कर अपने अभियान का सफल करना है। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय विधायक कपिल मिश्रा ने कहा कि पेड़ लगाकर हम दिल्ली को दूषित होने से बचा सकते है। मैं प्रसन्न हूं कि ‘यूथ फ़ॉर सेवा’ का यह प्रयोग अत्यंत ही महत्वपूर्ण है और उसके सभी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा में पर्यावरण संरक्षण के प्रति कार्य कर रहे हैं। साथ ही कपिल मिश्रा ने ‘सोनिया विहार वॉटर स्पोर्टस’ के सभी कार्यकारी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका सहयोग भी सराहनीय है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय सांसद श्री मनोज तिवारी ने पर्यावरण की सुरक्षा किसी व्यक्ति विशेष की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हर किसी को अपना कर्त्तव्य समझकर पेड़ों को लगाने का कार्य करना चाहिए, जिससे आगे चलकर इस प्रयास का हमारे फल मिलेगा। उन्होंने कहा की हमें पेड़ों के तना और शाखाएं व पत्तियाँ बनकर पर्यावरण की रक्षा करनी होगी। ‘यूथ फॉर सेवा’ का यह प्रयोग अद्वित्य है, जिसके लिए वे सभी प्रशंसा के पात्र हैं। श्री तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार पर्यावरण और पानी को लेकर काफी मुस्तेदी से काम कर रही है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि भारत को वॉलियंटर्स का हव बनना होगा, ताकि सामाज पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग हो। कार्यक्रम में ओएनजीसी के कार्यक्रम प्रमुख के साथ-साथ यहां की स्थानीय पार्षदा भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम में ‘यूथ फ़ॉर सेवा’ के चेप्टर अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह भी ने कहा कि ‘यूथ फ़ॉर सेवा’ का उद्देश्य समाज को सामर्थ्य प्रदान करना है। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन ‘सोनिया विहार वॉटर स्पोर्टस क्लब’ के परिसर में किया गया, जहां मुख्य अतिथियों के साथ अन्य गणमान्य और वरिष्ठ लोगों के साथ यहा कुछ प्रशासनिक और स्थानिय निवासी भी उपस्थित रहे।