खबरें ज़िंदगी लाइव दिल्ली ख़ास पर्यटन मनोरंजन हॉलीवुड डिस्कवरी चैनल पर ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ शो में देखिए नरेंद्र मोदी का अनोखा अंदाज By admin Posted on August 12, 2019 3 second read 0 3 375 Share on Facebook Share on Twitter Share on Google+ Share on Reddit Share on Pinterest Share on Linkedin Share on Tumblr के. कुमार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंदाजों-अदा से वे किसी को भी आकर्षित कर देते हैं, जी हां कभी वे गाने-बजाने के साजो-सामान को बजाते दिखते हैं, तो कभी ड्रम और बांसुरी बजाते, कभी डोल बजाते हैं, तो कभी गिटार बजाते हैं। अब भारत की जनता को उनका एक नया अंदाज दिखेगा, वो भी डिस्कवरी चैनल पर प्रासारित होने वाले एडवेंचर्स शो ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ में, जिसको इसके फेमस होस्ट बेयर ग्रिल्स प्रस्तुत करते हैं। इस शो में मोदी और ब्रेयर ग्रिल्स दोनों एक साथ घूमते नजर आएंगें। यह शो 12 अगस्त को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर दर्शकों को देखने को मिलेगा। बता दें कि इस शो का प्रमो शुक्रवार का जारी किया जा चुका है। भाजपा के ट्विट्र एकाउंट से जारी किया गया है, इस प्रमो में मोदी बेयर ग्रिल्स के साथ एक भाला तैयार करते दिख रहे हैं। भाले को देते हुए बेयर ग्रिल्स ने मोदी से कहा कि यदि कोई बाघ आपकी तरफ आए तो, उसको मार देना, लेकिन मोदी ने बड़े ही विनम्र अंदाज में कहा कहते हैं कि किसी को मारना मेरे संस्कार में नहीं है। बेयर ग्रिल्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शो करने के अपने अनुभव के बारे में बताया है कि जब दर्शक इस खास शो को देखेंगें तो वह मोदी की शख्सियत के अनजाने पहलू से भी रू-ब-रू होंगें। मोदी के साथ इस शो करने को लेकर उन्होंने कहा है कि ज बवह 18 वर्ष की उम्र में पहली बार भारत आए थे। लेकिन अब उन्हें दोबारा इस विशेष शो के कारण दोबारा यात्रा करने का अवसर मिला। साहासिक ग्रिल्स का कहना है कि दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके मोदी एक वैश्विक नेता हैं और मेरा उनके साथ शो करना बड़े गर्व की बात है। इस शो की खास बात यह है कि इस शो की शूटिंग उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में स्थित जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में हुई है।