खबरें राजनीति राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय रोहताश नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विपिन शर्मा ने नामांकन किया दाखिल By admin Posted on January 20, 2020 21 second read 0 1 257 Share on Facebook Share on Twitter Share on Google+ Share on Reddit Share on Pinterest Share on Linkedin Share on Tumblr नई दिल्ली : रोहताशनगर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के प्रत्याशी विपिन शर्मा ने आज अपना नांमांकन पत्र पूरे लाव लश्कर के साथ दाखिल कर दिया। उनका काफिला दोपहर १२ बजे के करीब नत्थू कॉलोनी फ्लाईओवर के समीप बने कॉग्रेस चुनाव मुख्यालय से चलकर दुर्गापुरी लोनी रोड से होते हुए जायसवाल मार्ग से मंडोली रोड नाथू चौक से नंदनगरी उपायुकत कार्यालय पहुंचा जहां कांग्रेस प्रत्याशी विपिन शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। लगभग 1 किलोमीटर काफिले में भारी संख्या में वृद्ध, युवा, युवतिया और महिलाये बड़ी संख्या में शामिल थे। सभी में बहुत ही जोश और उत्साह था। श्री विपिन शर्मा के साथ काफिले में खुद विपिन शर्मा के अलावा राज कुमार, सुनील गोस्वामी, ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश प्रधान व सहयोगी थे. .इस काफिले में लोग अपने आप वाहनों के साथ शामिल हुए. जगह जगह फूलमालाओं और गुलाब की पंखुडिया बिखेर कर स्वागत कियागया और काफिले में शामिल लोगो को मिष्ठान और समोसे बांटे गए । सबसे पहले सर्वोदय इंटरनेशनल निदेशक बी डी शर्मा ने उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। श्री विपिन शर्मा ने लोगो से आशीर्वाद लिया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील के साथ भारी बहुमत से जिताने का आग्रह किया । काफिले में शामिल लोगो का जोश व् उत्साह देखते ही बनता था । “जीतेगा भई जीतेगा विपिन शर्मा जीतेगा”, “विपिन शर्मा की बात पर मुहर लगेगी हाथ पर”, “अनुभव है रफ़्तार है विपिन शर्मा अबकी बार है” हाथ में बैनर और होर्डिंग्स के साथ नारे गुंजायमान हो रहे थे वही. कुछ होर्डिंग्स पर रामबाबू शर्मा अमर रहे भी लिखा था। उल्लेखनीय है की स्व. श्री रामबाबू शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी श्री विपिन शर्मा के पिता है और रोहतासनगर सीट से 2 बार विधायक के साथ साथ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं । हजारो की तादाद में कांग्रेस समर्थक और कार्यकर्त्ता उनके साथ थे। टोपी, पटका, टीशर्ट पहने ये कार्यकर्ता पूरी तरह अनुशासित थे और ट्रैफिक को कंट्रोल करते हुए चल रहे थे। तक़रीबन 1.45 बजे काफिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचा और सभी औपचारिकताएं निभाने के बाद सवा तीन बजे श्री विपिन शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। काफिले का स्वागत जायसवाल मार्ग पर बहुत ही शानदार तरीके से स्थानीय निवासियों ने किया खूब पटाखे छोड़े गए और ढोल बजाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालो में मंडोली रोड पर अरोडाजी, मुकेश पांचाल, मुकेश पनीर भंडार,श्री राम दूध भंडार, गौरी पंसारी आदि शामिल है। पूर्व प्रत्याशी महेन्दर कुमार, पूजा दीक्षित, रजनी शर्मा, भारत कौशिक (अशोक नगर) ,दिनेश सिंह (दुर्गापुरी),नज़ीर भाई (वैलकम ब्लॉक अध्यक्ष), सत्यनारायण शर्मा (दिल्ली प्रदेश सचिव) ,प्रीती, पारस शर्मा,अनिल, मनोज शर्मा, तारिक सिद्दीकी (अल्पसंख्यक विभाग, (अध्यक्ष बाबरपुर जिला), नवीन चौधरी (जिला उपाध्यक्ष) आदि गणमान्य लोगों ने शिरकत की।