खबरें दिल्ली पुलिस दिल्ली पुलिस की अपील, अफवाहों पर ध्यान न दें : डीसीपी ईस्ट By admin Posted on May 12, 2020 15 second read 0 1 244 Share on Facebook Share on Twitter Share on Google+ Share on Reddit Share on Pinterest Share on Linkedin Share on Tumblr मजदूरों के लिए आनंद विहार से कोई Train या Bus नहीं चल रही है। पूर्वी दिल्ली : दिल्ली में जारी लोकडाऊन के कारण दिल्ली के और बहार से आने वाले मजूदरों को अनेकों परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है, जिसके चलते वह अपने घर, गांव जाने की वापसी को लेकर वह अफवाह को भी सच मान रहे हैं, ऐसे में इन लोगों से खासकार पूर्वी दिल्ली और यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह ने सभी से आग्रह करते हुए कहा है कि आनंद विहार से कोई भी Train और बस नहीं चल रही है, इसलिए लोग अफवाहों पर ध्यान ने दें।