खबरें ज़िंदगी लाइव राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय आंचल गंगवाल ने देशभर में किया नाम रोशन… उङाएंगीं भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन By admin Posted on June 24, 2020 13 second read 0 1 514 Share on Facebook Share on Twitter Share on Google+ Share on Reddit Share on Pinterest Share on Linkedin Share on Tumblr चाय बेचकर पिता ने कराया बेटी का सपना पूरा, अब उड़ाएंगी भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन। मध्य प्रदेश के नीमच की 24 वर्षीय आंचल गंगवाल ने भारतीय वायुसेना की उड़ान शाखा में चयन पाकर घरवालों का नाम रौशन कर दिया है। आंचल के पिता नीमच बस अड्डे पर चाय की दुकान चलाकर जीवन यापन करते हैं और बेटी की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं। आंचल के चयन का परिणाम बीते 7 जून के आया था लेकिन मीडिया में उस वक्त आंचल सुर्खियों में छा गईं जब उनकी पारिवारिक स्थिति और पिता सुरेश गंगवाल की चाय की दुकान के बारे में पता चला। आंचल की ट्रेनिंग 30 जून से शुरू होगी और उनका भारतीय वायु सेना का फाइटर प्लेन उड़ाने का सपना पूरा हो जाएगा। आंचल ने जिस प्रकार और जिन परिस्थितियों में आत्म विश्वास बनाए रखते हुए सफलता हासिल की है वह देश की करोड़ों बेटियों के लिए प्रेरणा का काम कर सकता है। आंचल की सफलता इसलिए भी बड़ी है क्योंकि जिस परीक्षा से होकर वह गुजरी हैं उसके लिए देशभर से 6 लाख से ज्यादा आवेदन किए गए थे और महज 22 लोगों का चयन किया गया। आंचल उन्हीं 22 लोगों में से हैं और मध्य प्रदेश से अकेली चयन पाने वाली हैं।