खबरें बॉलीवुड मनोरंजन तापसी पन्नू ने Rashmi Rocket के सेट से शेयर की नई तस्वीर By admin Posted on 3 weeks ago 14 second read 0 0 59 Share on Facebook Share on Twitter Share on Google+ Share on Reddit Share on Pinterest Share on Linkedin Share on Tumblr ‘पिंक’, ‘थप्पड़’ जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से सभी का दिल जीत चुकीं बॉलीवुड की तापसी पन्नू एक बार फिर अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इन दिनों तापसी पन्नू अपनी आगामी फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं हाल ही में तापसी पन्नू ने फिल्म के सेट से एक फोटो शेयर की है जो खूब वायरल हो रही है। इस वायरल तस्वीर में तापसी रेस को जीतती हुई नजर आ रही हैं। वहीं पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि “फिनिश मार्क के माध्यम से आधा रास्ता। पैर चलाने से लेकर पैर हिलाने तक।’ बता दें कि फिल्म में तापसी एक एक एथलेट के किरदार में नजर आएंगी। ऐसे में वह रात दिन इस फिल्म के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही हैं। वहीं कुछ दिन पहले तापसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि उन्होंने फिल्म की एक शेड्यूल को पूरा कर लिया है। बीते दिनों तापसी ‘रश्मि रॉकेट’ की पूरी टीम के साथ रांची में शूट कर रही थीं। बते दें कि ‘रश्मि रॉकेट’ एक गांव की एक युवा लड़की के बारे में है, जिसे ऊपर वाले ने तेजी से दौड़ने के वरदान से नवाजा है। वह एक अविश्वसनीय रूप से तेज धावक है और इसीलिए गांव वाले उसे रॉकेट के नाम से जानते हैं। https://www.instagram.com/p/CJSfEtkp_gy/?igshid=24q8o172a2mw https://www.instagram.com/p/CJSiBibpoWC/?igshid=17ryirhcxue55