कला/साहित्य / संस्कृति खबरें “यह महज महफ़िल नहीं, ये ख्वाबों की जमीं है” The Pomedian Show… By admin Posted on 3 weeks ago 18 second read 0 4 131 Share on Facebook Share on Twitter Share on Google+ Share on Reddit Share on Pinterest Share on Linkedin Share on Tumblr The Pomedian Show ने आज 29 दिसंबर को साल ख़तम होने के साथ महिलाओं और लड़कियों के लिए Women’s special Show रखा, जिसमें 40 से 50 लड़कियो ने हिस्सा लिया, जैसा कि हम सब जानते है यह साल कहीं ना कहीं हम सबके लिए कुछ तकलीफ़मय रहा है। The Pomedian Show के Women’s Special प्रोग्राम के माध्यम से समाज में हो रहे बदलाव, परिवार, माता पिता का स्नेह, भाई- बहन स्नेह, सामाजिक भेदभाव, प्यार, इश्क़, मोहब्बत, बेवफ़ाई, घरेलू हिंसा, बलात्कार, बाल शोषण, जैसे ज्वलंत मुद्दों पर सबने अपनी अपनी धारणा को रखा, जो सराहनीय था।T he Pomedian Show द्वारा उठाया गया ये कदम , लड़कियो, महिलाओं के लिए मददगार साबित होगा, इस show को बिल्कुल फ्री रखा गया, जहा लोग पैसे देकर Perform करते है वहीं The Pomedian Show ने निःशुल्क रखा, साथ खाने पीने की उचित व्यवस्था भी थी। इस शो में विभा पाठक, प्रिया जैन, प्राची, रितिका, प्रीति भगत, शिवानी त्यागी, शबीना परवीन, परवीन खान, श्रद्धा,जेबा परवीन, भावना भाकुनी, सपना, निकिता, निशा, वंशिका, सिमरन, दिशा जोशी, ममता आर्या, साक्षी, आस्था, राधिका दुआ, युक्ति, वर्षा तोमर, सलोनी, परिधि गोयल, आस्था इत्यादि नए कलाकारों ने भी हिस्सा लिया।। The Pomedian Show की वीडियो सुनने के लिए आप सब YouTube और इंस्टाग्राम पर देख सकते है।