खबरें दिल्ली पुलिस गाजीपुर बाॅर्डर पर दिल्ली पुलिस कमिशनर ने बढ़ाया पुलिसकर्मियों का उत्साह By admin Posted on February 2, 2021 21 second read 0 1 86 Share on Facebook Share on Twitter Share on Google+ Share on Reddit Share on Pinterest Share on Linkedin Share on Tumblr दिल्ली पुलिस कमिशनर ने स्पेशल सीपी/सीजेड श्री राजेश खुराना और ज्वाइंट सीपी/ईआर के साथ गाजीपुर बाॅर्डर का दौरा किया। साथ ही आलोक कुमार आईपीएस और डीसीपी ईस्ट श्री दीपक यादव, आईपीएस ने व्यवस्था का जायजा लिया, किसाना आंदोलन के दौरान उन्होंने पुलिया कर्मियों को जानकारी दी और उनका प्रोत्साहन करते हुए उनके द्वारा की गई मेहनत और काम की सराहना की।