खबरें स्वास्थ / सौंदर्य स्वामी रामदेव, नितिन गडकरी और डाॅ. हर्षवर्द्धन ने किया कोरोनिल को लांच By admin Posted on February 20, 2021 23 second read 0 1 65 Share on Facebook Share on Twitter Share on Google+ Share on Reddit Share on Pinterest Share on Linkedin Share on Tumblr WHO स्कीम के अनुसार कोरोनिल को आयुष मंत्रालय प्रमाण पत्र मिला। नई दिल्ली : कांस्ट्यिूशन क्लब नई दिल्ली में पंतजलि प्रमुख स्वामी रामदेव ने कोरोनिल को लांच करते हुए कहा है कि आज बहुत गौरव और हर्ष की बात है कि कोप, डब्ल्यूएचओ, जीएमपी के प्रोटोकाल और सर्टिफिकेषन सिस्टम के अनुसार कोरोनिल को कोरोना से बचाव के लिए जरूरी माना गया है। अब कोरोनिकल को आयुष मंत्रालय से प्रमाणपत्र मिल गया है। पतंजलि की यह दव अब दुनिया के 158 देशों में कोरोना के उपचार में काम आएगी। पतंजली ने दावा किया है कि यह दवाई कोविड-19 से लड़ने वाली पहली साक्ष्य आधारित दवा है। नई दिल्ली में शुक्रवार को पतंजलि की तरफ से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कोरोनिल का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन, और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और स्वामी रामदेव ने लांच किया। इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने कहा है कि कोरोनिल को कंेद्रीय ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल आॅर्गेनाइजेशन के आयुष खंड से दवा उत्पाद का प्रमाण पत्र मिला है।\