खबरें बॉलीवुड मनोरंजन आते ही छाया दीप मनी का नया गाना By admin Posted on 2 weeks ago 16 second read 0 2 28 Share on Facebook Share on Twitter Share on Google+ Share on Reddit Share on Pinterest Share on Linkedin Share on Tumblr ‘एन्ना वी ना डोप-शोप मारेया करो…’ से शुरूआत करने वाले पंजाबी पाॅप गायक दीप मनी चार महीने पहले आए अपने पंजाबी गाने ‘माशाल्लाह माशाल्लाह तेनूं कैण ओए होए…’ की कामयाबी के बाद अब एक हिन्दी गाने ‘दे दारू ये दारू…’ के साथ सामने आए हैं और खास बात यह है कि आते ही उनका यह गाना यू-ट्यूब पर छा-सा गया है। बुलमैन रिकाॅड्र्स से आए इस गाने के वीडियो को तीन-चार दिन में ही करीब 18 लाख लोगों ने देख डाला। दीप मनी और रैपर ए.के. ने इस गाने को गाया है। इस गाने की कामयाबी से बेहद खुश दीप मनी कहते हैं कि यह गाना असल में जीवन का जश्न मनाने और खुल कर जीने की बात करता है। इसके संगीत में ताजगी का एक अलग अहसास है जिससे हर कोई प्रभावित हो सकता है। हमें पहले से ही उम्मीद थी कि यह सफल होगा। जब हम इसे बना रहे थे तभी हमें यह लगने लगा था कि अपनी रिद्म और शब्दों के चलते यह एक बढ़िया पार्टी-साॅन्ग के तौर पर बजाया और सुना जाएगा। जब आप इसे सुनते हैं तो आपके पांव खुद ही थिरकने लगते हैं। इस गाने के डायरेक्टर आशीष राॅय कहते हैं कि हमारी पूरी टीम ने इस पर बहुत मेहनती की और अब इसकी कामयाबी ने हमारा हौसला कई गुना बढ़ा दिया है।