Shine Delhi

Home

13वीं नेशनल ड्रैगनबोट चैंपियनशिप का दिल्ली में शानदार आगाज


नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में यमुना नदी की लहरों पहली बार 13वीं नेशनल ड्रैगनबोट चैंपियनशिप का शानदार आगाज हुआ। डैªगनबोट नेशनल चैंपियनशिप का शुभारंभ राज्य सभा सांसद रेखा शर्मा द्वारा रेस का तिरंगा लहराकर किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष सुमित्रा चैहान के अलावा पीसीआई के अध्यक्ष सत्यनाराण बाबू, क्षेत्रिय विधायक मोहन सिंह बिष्ट, जीएसटी कमिश्नर संजीव मिश्रा, भारतीय पैराओलंपिक कमेटी के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल अमरीक सिंह, आर्मी एडवेंचर इंचार्ज कर्नल पीएस चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर इंद्र पीठाधिश्वर जगत गुरू योगेश्वराचार्य जी महाराज ने सभी राज्यों से आए खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद दिया।

ध्यान रहे यह प्रतियोगिता 3 से 6 जनवरी तक सोनिया विहार वाॅटर स्पोटर््स क्लब पर इंडियन क्याकिंग और कैनोइंग ऐसोसिएशन के सहयोग से दिल्ली स्टेट क्याकिंग एवं कैनोइंग ऐसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे सभी अतिथियों का दिल्ली स्टेट क्याकिंग कैनोइंग ऐसोसिएशन व सोनिया विहार वाॅटर स्पोटर््स क्लब के पदाधिकारियों अध्यक्ष यू.के. चैधरी, उपाध्यक्ष कुंवरपाल सिंह, सचिव मंजित शेखावत, कौशल कुमार, राजेश शर्मा, अनिल कुमार पाण्डेय, ब्रिज महकार राठी, संदीप मिश्रा, मिली सिंह, देवेंद्र सिंह सहित बहार से आए अतिथि का सम्मान किया। प्रतियोगिता के पहले दिन की रेस में महिला डी-10 2000 किलोमीटर रेस में प्रथम स्थान पर हरियाणा रहा तो वहीं द्वितीय स्थान पर दिल्ली ने अपना दम दिखाया साथ ही तृतीय स्थान पर पंजाब रहा।

डी-20 पुरुष वर्ग 2000 किलोमीटर में प्रथम स्थान पर गोल्ड मेडल चण्डीगढ़ और सिल्वर पदक हरियाणा ने और कांस्य पदक जीतकर पंजाब तृतीय स्थान पर रहा। महिला डी-20 2000 मीटर में हरियाणा ने गोल्ड जीता और सिल्वर पदक चण्डीगढ़ व पंजाब की टीम ने अपना दम दिखाते हुए कांस्य पदक जीता। पुरुष कैटेगरी डी-10 2000 किलोमीटर में गोल्ड मेडल हरियाणा और सिल्वर पदक महाराष्ट्र और कांस्य पदक पंजाब की टीम ने हासिल किए।
प्रतियोगिता में आंधप्रदेश, चण्डीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब, आईटीबीपी, हिमाचल, आदि राज्यों के सीनियर 700 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

दिल्ली में सर्दी की ठिठुरी ठंड में खिलाड़ियों का जोश देखते ही बन रहा था। बोटिंग रेस के दौरान ड्रम की थाम पर दौड़ती नौकाओं को सबका मन मोह लिया। दिल्ली वालों के लिए यमुना नदी पर दौड़ती डैªगन बोट देखने वालों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं थी। आयोजकों के प्रयास से इस प्रतियोगिता को और चार चांद लगाने के लिए खिलाड़ियों के साथ अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। चोरों ओर बजती तलियों की गूंज ने न सिर्फ खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया, बल्कि यहां आने वाले युवाओं को भी नौकायन जैसी खेल प्रतियोगिताओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *