- के. कुमार
ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो में जनवरी को मीडिया प्रिव्यू के दौरान एमजी मोटर ने अपनी तीसरी पीढ़ी की हाईड्रोजन फ्यूल-सेल तकनीक से चलने वाली न्यू पॉवर व्हील्स (एनईवी) का प्रदर्शन किया। वहीं दुनिया की प्रथम हाईड्रोजन फ्यूल-सेल एमपीवी ईयूएनआईक्यू-7 का भी प्रदर्शन किया।
- इलेक्ट्रिक जीप का जलवा
एक्सपो में प्रावेग कंपनी ने सेना के लिए अपनी वीर नाम से इलेक्ट्रिक पॉवरफुल जीप तैयार है। जो एक बार में चार्ज करने पर 400 किलोमीटर तक चलेगी। यह जीप सड़क, पानी और पहाड़ पर चलने में भी अच्छी खासी सक्षम है। इसकी छत सीसीटीवी कैमरा से लैस है, जिससे जीप के सामने और आसपास की हर गतिविधियों को अंदर लगे डिस्पले पर देखा जा सकता है। कंपनी के मुताबिक यह जीप सड़क पर चलने के साथ ही लगभग एक मीटर गहरे पानी में चल सकती है। वीर ऊंचे-ऊचे पहाड़ों पर भी आसानी से चल सकती है।
बता दें कि ऑटो एक्सपो में बड़ी कंपनियों के साथ ही छोटी कंपिनयां और स्टार्टप अपनी चमक बिखरने में पीछे नहीं हैं। लगभग 30 स्टार्टअप अपने उम्दा उत्पादों और आईडिया के साथ एक्सपो में आए हैं, जो ज्यादातर ऑटोमोबाइल के हैं।