Shine Delhi

Home

सनातन संस्कृति को जागृत करना ही वैदिव दिवस का उद्देश्यः कैप्टन प्रवीण


नई दिल्ली : सनातनी गंगा फाउंडेशन व आईडीपीटीएस रिसर्च विंग्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित प्रथम वैदिक दिवस का आयोजन नई दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आगामी 9 अक्टूबर 2023 को धूमधाम से मनाया जाएगा। यह एक ऐतिहासिक वैदिक दिवस होगा, जो पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन के साथ साथ भारत की समृद्ध कला, संस्कृति और विरासत को बढावा देने का बेहतर अवसर होगा। फाउंडेशन के अध्यक्ष कैप्टन प्रवीण कुमार ने कहा कि “ हे भरत के भारतवासी इस भारत भूमि की प्राण कहे जाने वाले वेदों को समर्पित वैदिक दिवस को हम सभी सनातनी विश्व के किसी भी स्थान में क्यों ना हों 9 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10:00 बजे भारतीय समय अनुसार सभी मिलजुल कर हर्षोल्लास के साथ मनाएं। मेरा आप सभी से सविनय निवेदन है इस विशेष दिवस को ऐतिहासिक बनाने में हम सभी सनातनी एक दूसरे की मदद करें। अब वो समय आ गया है जब हम मानसिक बंधनों से अपने आप को मुक्त कर स्वतंत्र विचार जो की एक सनातनी विचार हो ऐसा करने की शपथ लें। आओ चले हम इस सनातनी वैदिक परिवार का हिस्सा बनते हुए इस बात की घोषणा करें कि अहं वैदिक अस्मि।

ज्ञात हो कि सनातनी गंगा फाउंडेशन व आईडीपीटीएस रिसर्च विंग्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पहले भी सनातन संस्कृति से जुड़े हुए कई कार्यक्रम किए जा चुके हैं इसमें बिहार में होने वाले फेस्टिवल ऑफ रिवर्स “गंगोत्सव” व “गंग मैराथन” जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। फाउंडेशन की योजना है कि आने वाले भविष्य सरकारी मान्यता के साथ योगा दिवस की तरह वैदिक दिवस का भी आयोजन हो। और हो भी क्यों नहीं क्योंकि वैदिक का ही एक भाग योग है।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *