Shine Delhi

Home

दिल्ली की यमुना किनारे हुआ रामकुमार कृषक की दो पुस्तकें ’एकजुट हैं सब अंधेरे’ और ’आप क्या कहेंगे’ का लोकार्पण


‘एकजुट हैं सब अंधेरे’ रामकुमार कृषक की नई गजलों का संग्रह है।

‘आप क्या कहेंगे’ में रामकुमार कृषक के साक्षात्कार हैं, जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार महेश दर्पण सहित देशभर के विभिन्न साहित्यकारों और शोधार्थियों द्वारा कृषक जी से लिए इंटरव्यू इस पुस्तक में शामिल हैं।

दिल्ली के ‘सोनिया विहार वाटर स्पोर्ट्स क्लब’ द्वारा काव्य संध्या का आयोजन किया गया। काव्य संध्या में वरिष्ठ और युवा कवियों ने साहित्य के विविध रसों से ओतप्रोत कविताएं सुनाईं। इस अवसर पर प्रसिद्ध साहित्यकार रामकुमार कृषक की दो पुस्तकों ‘एकजुट हैं सब अंधेरे’ और ‘आप क्या कहेंगे’ का भी लोकार्पण किया गया।

‘एकजुट हैं सब अंधेरे’ रामकुमार कृषक की नई गजलों का संग्रह है। इससे पहले उनके तीन अन्य गजल संग्रह और पुराने गजल संग्रहों से कुछ चुनिंदा गजलों का एक नया संग्रह ‘पढ़िए तो आंख पाइए’ प्रकाशित हो चुका है। ‘आप क्या कहेंगे’ में रामकुमार कृषक के साक्षात्कार हैं। वरिष्ठ साहित्यकार महेश दर्पण सहित देशभर के विभिन्न साहित्यकारों और शोधार्थियों द्वारा कृषक जी से लिए इंटरव्यू इस पुस्तक में शामिल हैं।

बता दें कि दूरदर्शन के केन्द्रीय निर्माण विभाग (सी.पी.सी.) ने रामकुमार कृषक के व्यक्तित्व और कृतित्व को लेकर वृत्तचित्र का निर्माण और प्रसारण किया है। हैदराबाद स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी में उनके गीतों और गजलों पर शोधकार्य हुए हैं। रामकुमार कृषक को उनके साहित्यिक योगदान के लिए हिंदी अकादमी, दिल्ली द्वारा साहित्यिक कृति सम्मान (1991), सारस्वत सम्मान, मुम्बई (1997), पं. बृजलाल द्विवेदी साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान, भोपाल (2017) सहित कई सम्मानों से अलंकृत किया जा चुका है।

इस अवसर पर क्लब के सीनियर कोच मंजित शेखावत ने यहां आए हुए सभी वरिष्ठ अतिथियों और श्रोतागणों से क्लब के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का परिचय करवाते हुए उनकी उपलब्धियों वॉटर स्पोर्ट्स के बारे में बताया।

काव्य संध्या के इस अवसर पर अध्यक्ष के रूप में राधेश्याम बंधु और मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कहानीकार नंदकिशोर नंदर, महेश दर्पण, प्रताप अनम, राधेश्याम तिवारी, आनंद क्रांतिवर्धन, रामचचरण सिंह साथी, रमेश प्रजापति, सुनील श्रीवास्तव श्री व कनुपिया उपस्थित रहे।

कृषक जी की पुस्तक ‘एकजुट हैं सब अँधेरे’ (न्यू वर्ल्ड पब्लिकेशन, नई दिल्ली) और ‘आप क्या कहेंगें’ (आकृति प्रकाशन, दिल्ली) से प्रकाशित हुई हैं। लोकार्पण और काव्य-संध्या के अवसर ‘सोनिया विहार वॉटर स्पोर्ट्स क्लब’ के पदाधिकारियों में अध्यक्ष कुंवर पाल सिंह, सचिव कौशल कुमार, सीनियर कोच मंजित शेखावत, कोषाध्यक्ष अनिल पाण्डेय, स्नेही सुधा, डॉ. संध्या सहित सभी खिलाड़ी और उनके परिजनों ने शिरक्त की।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *