चीफ कोच मंजीत शेखावत के मार्गदर्शन में इन सभी खिलाड़ियों को दिल्ली के ‘सोनिया विहार वॉटर स्पोर्ट्स क्लब’ पर कोचिंग कैंप में प्रशिक्षण दिया गया।
ये सभी कर्नाटका के उड्डपी में 23 फरवरी 2023 से 26 फरवरी 2023 तकमेडल जीतने के लिए खेलेंगें।
ये खिलाड़ी लकड़ियों से बने चप्पूओं से ही गोल्ड लाने की हिम्मत रखते हैं।
- के. कुमार
वॉटर स्पोर्ट्स और नौकायान दिल्ली के खिलाड़ी एक बार फिर से नौकायन में दिल्ली का नाम रोशन करने के लिए कर्नाटका जा रहे हैं, भारतीय कयाकिंग और कैनोइंग एसोसियेशन व कर्नाटका कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन की तरफ से 11वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता जो 23 फरवरी 2023 से 26 फरवरी 2023 तक कर्नाटका के उडुपी में खेली जाएगी। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के कोने-कोने से लगभग दो हजार खिलाड़ी भाग लेंगें।
पिछले साल हुई 10 वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट चैंपियनशिप में दिल्ली के खिलाडियों ने उच्च पदर्शन करते हुए 7 मेडल हासिल किए थे, जिनमें एक गोल्ड दो सिल्वर और चार कांस्य पदक शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में दिल्ली के खिलाडियों का हौसला काफी बढ़ा हुआ है, क्योंकि संसाधनों के अभाव के बावजूद ये खिलाड़ी लकड़ियों से बने चप्पूओं से ही गोल्ड लाने की हिम्मत रखते हैं, बता दें कि लगभग सभी राज्यों के पास कार्बन के पेडल हैं, परंतु दिल्ली के खिलाडियों के पास कार्बन के पेडल लेने के रुपए भी नहीं हैं।
प्रतियोगिता में जाने से पहले खिलाडियों ने बताया कि ड्रैगन बोट भी काफी महंगी आती है, जिसके लिए हम ‘सोनिया विहार वॉटर स्पोर्ट्स के पदाधिकारियों का दिल से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने अपने आपसी आर्थिक सहयोग डै्रगन बोट और अन्य बोट्स और अन्य चीजों को उपलब्ध करवाया। दिल्ली कैनोइंग और कयाकिंग एसोसिएशन द्वारा लगभग 56 खिलाडियों का चयन ड्रैगन बोट प्रतियोगिता खेलने के लिए हुआ, इनमें जूनियर, सीनियर, महिला व पुरुष वर्ग शामिल हैं।
बता दें कि पिछले दस दिनों से डै्रगन बोट टीम के चीफ कोच मंजीत शेखावत, असिस्टेंट कोच संजीत कुमार व असिस्टेंट कोच योगेश भाटिया के मार्गदर्शन में इन सभी खिलाड़ियों को दिल्ली के ‘सोनिया विहार वॉटर स्पोर्ट्स क्लब’ पर कोचिंग कैंप में प्रशिक्षण दिया गया। जिसके बाद ये सभी अपनी जी-तोड़ मेहनत के बल पर डै्रगन बोट राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने के लिए तैयार हैं।