नई दिल्ली : लाल किला स्थित लव कुश रामलीला में इस बार 12 अक्टूबर को रावण दहन के लिए *सिंघम अगेन* के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है यह जानकारी देते हुए *लव कुश रामलीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि हमने इस बार बुराई पर सच्चाई की जीत के लिए सिंघम अगेन के कलाकारों को आमंत्रित किया है जिसमें *अजय देवगन, रोहित शेट्टी एवं करीना कपूर* ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है यह लोग 12 अक्टूबर को लव कुश रामलीला में रावण का वध करेंगे और बुराइयों पर अच्छाई की जीत को स्थापित करेंगे