Shine Delhi

Home

राष्ट्रीय बिजनेस एन्ड एजुकेशन कॉन्क्लेव में कोटा के गांधी रहे मुख्य वक्ता एवं मोस्ट इन्फ्लुएंस करियर डेवलपमेंट कोच अंडर 40 राष्ट्रिय सम्मान से सम्मानित


हाल ही में भारत की राजधानी नई दिल्ली के पांच सितारा ली मेरिडियन के अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस हाल में प्रतिष्ठित आईसीसीआई कॉमर्स चैम्बर फोरम द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बिजनेस एन्ड एजुकेशन एक्सीलेंस कॉन्क्लेव में राजस्थान से कोटा शिक्षा नगरी के डायनामिक इन्फ्लुएंसर युवा मैनेजमेंट विश्लेषक डॉ नयन प्रकाश गाँधी आउटकम बेस्ड एजुकेशन के मुख्य वक्ता रहे .

कांफ्रेंस निदेशक मानवेंद्र ने बताया की आमंत्रित अतिथियों एवं वक्ताओं में मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट भारत सरकार से डॉ राज भूषण चौधरी,सांसद लवली आनंद ,एआईसीटीई चीफ कोऑर्डिनटिंग अधिकारी डॉ बुद्धा चंद्रशेखर ,विश्वविख्यात हारवर्ड यूनिवर्सिटी की एडजंक्ट प्रोफेसर डॉ कुलनीत सूरी , युवा मैनेजमेंट विश्लेषक डॉ नयन प्रकाश गाँधी ,ग्रुप जीएम आईआरसीटीसी मनोज कुमार शर्मा , जेपी एजुकेशन ग्रुप के प्रेसिडेंट कमांडर सुरिंदरजीत सिंह,अक्षय पात्र फॉउंडेशन नेशनल एग्जीक्यूटिव कौंसिल मेंबर गोविन्द दत्ता दास , सेकड़ो गणमान्य की गरिमामयी उपस्थति में आमंत्रित मुख्य वक्तासेशन स्पीकर के रूप में डॉ नयन गाँधी ने भारतीय उच्च शिक्षा के विभिन्न आयामों पर विस्तृत से अपना व्यक्तव्य दिया और भारत युवा देश में गुणवत्ता पूर्ण स्किल बेस्ड इंडस्ट्री डिमांड बेस्ड एजुकेशन आधारित सेक्टर स्पेसिफिक आधारित एजुकेशन, यूथ टेलेंट ड्रिवेन पालिसीपर जोर दिया .अंत में गाँधी को शील्ड मोमेंटो उपरना द्वारा सम्मनित किया गया .कांफ्रेंस निदेशक मनोज दुबे ने बताया की पूरी कांफ्रेंस में युवा गाँधी के प्रभावी पूर्ण संवाद की प्रशंसा उपस्थित सभी प्रतिभागियों अतिथियों ने की .कांफ्रेंस समापन में आईसीसीआई चैम्बर का सर्वोत्कृष्ट मोस्ट इन्फ्लुएंटीएल अकादमिक लीडरशिप करियर डेवलपमेंट कोच अंडर 40 राष्ट्रिय कांफ्रेंस में नवाजा गया!


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *