दिल्ली : पिछले 10 दिसंबर से टिहरी के विहंगम सरोवर में चल रही 35वीं नेशनल कैनो स्प्रिंट नेशनल चैंपियनशिप में दिल्ली के कैनो खिलाड़ियों की टीम ने प्रतियोगिता में अपना अव्वल प्रदर्शन करते हुए गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल जीतकर एक बार फिर दिल्ली का नाम रौशन कर दिया है। बता दें कि दिल्ली के ये खिलाड़ी दिल्ली की यमुना नदी के पास स्थित ‘सोनिया विहार वाॅटर स्पोटर््स क्लब पर सुबह-शाम प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। उत्तराखंड की टिहरी झील में इंडियन क्याकिंग एंड कैनोइंग ऐसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत के 28 राज्यों के खिलाड़ियों और सर्विस टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें से दिल्ली टीम के खिलाड़ियों ने अपना अव्वल प्रदर्शन करते हुए मेडल जीत अपना नाम रौशन कर दिया।
दिल्ली टीम के खिलाड़ियों में सीटी दीपक कुमार प्रजापति ने के-1 1000 मीटर में ब्रांज मेडल जीत लिया। वहीं एन नगनाथ सिंह और सुशील कुमार, तरूण गोडे, विशाल मदान ने सी-4 1000 मीटर में ब्रांज जीता। सी-2 500 मीटर वर्ग में एस राधाकांता और एल सिद्धार्थ ने ब्रांज मेडल जीत लिया। वहीं अगर सी-2 500 मीटर मिक्स वर्ग की बात करें तो एस राधाकांता सिंह और एम मनोचा देवी ने सिल्वरी मेडल हासिल किया। ‘सोनिया विहार वाॅटर स्पोर्टस क्ल्ब सीनियर कोच मंजित शेखावत से प्रशिक्षण पा रही सीनियर महिला खिलाड़ी सुमेधा सिंह और कविता ने सी-5000 मीटर में गोल्ड मेडल जीतकर दिल्ली का नाम रौशन कर दिया। वहीं बीएसएफ की कोमल बिष्ट और कुलसुम खान ने सी-2 5000 मीटर में ब्रांज मेडल जीता।
पुरुष वर्ग के-2 200 मीटर में दिल्ली के दीपक प्रजापति ने सिल्वरी मेडल हासिल किया। तो एस राधाकृष्ण और एल सिद्धार्था सिंह ने सी-2 200 मीटर में ब्रांज मेडल हासिल किया। इस तरह दिल्ली के खिलाड़ियों ने अपने खाते में 1 गोल्ड अैर 2 सिल्वरी व 5 ब्रांज मेडल हासिल किए।
‘दिल्ली स्टेट क्याकिंग एवं कैनोइंग ऐसोसिएशन के खिलाड़ियों ने दिल्ली के कैनो स्प्रिंट के खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा कि हमें गर्व है कि दिल्ली के खिलाड़ी जब भी किसी नेशनल या इंटरनेशनल चैंपियनशिप में जाते हैं, तो विजयी होकर जरूरी आते हैं, यह इन सभी को यमुना मैयया का आशीर्वाद है। मुझे विश्वास है कि जनवरी में होने वाली 13वीं नेशनल डै्रगन बोट चैंपियनशिप में जरूर मेडल जीतेंगें।
‘सोनिया विहार वाॅटर स्पोटर््स क्लब’ पर इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले सीनियर कोच ओर दिल्ली के ऐसोसिएशन के सचिव मंजित शेखावत ने दिल्ली टीम की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि वाॅटर स्पोटर््स में दिल्ली के खिलाड़ी अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करके मेडल हासिल करते हें।