Shine Delhi

Home

आकाश मार्ग में रथ पर सवार रावण ने किया सीता हरण


अगस्त्य मुनि ने राम, लक्ष्मण को दिए दिव्य अस्त्र

दिल्ली। देश-विदेश में ख्याति प्राप्त लव कुश रामलीला कमेटी, लालकिला मैदान दिल्ली के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार बताया कि आज लीला मंच पर फिल्म नवरस कथा कालेज के हीरो पारितोष त्रिपाठी (इंडियन आईीहेल सुपर डान्सर फेम), फिल्म की हीराईन रेवती पिल्लई (टाईगर थ्री फेम) के साथ फिल्म डायरेक्टर, एक्टर प्रवीण हीगोनिया ने प्रभु श्री रामचन्द्र जी की वंदना की और आशीर्वाद लिया।

लीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के अनुसार आज सुतिक्षण प्रसंग, अगस्त्य मुनि से भेंट, अगस्त्य मुनि द्वारा राम, लक्ष्मण को दिव्य अस्त्र देना, पचंवटी जयन्ता प्रसंग, सूर्पनखा प्रसंग, राम द्वारा खर-दूषण वध, रावण दरबार में सुर्पणखा द्वारा रावण को उकसाना, रावण का मारीच को स्वर्ण मृग बनना, मारीच वध, पंचवटी में लक्ष्मण द्वारा रेखा खीचना, साधुवेश में भिक्षा मांगना, सीता का अग्नि प्रवेश, सीता हरण, पंचवटी में सीता को ना पकार, राम-लक्ष्मण विलाप, रावण-जटायु युद्ध, जटायु मोक्ष तक की लीला का मंचन हुआ।

लीला पश्चात् कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल, चैयरमैन पवन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यभूषण जैन, सौरव गुप्ता, संदीप भूटानी, कोषाध्यक्ष अंकुर गोयल, लीला मंत्री प्रवीण सिंहल आदि सभी पदाधिकारियों ने आये हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया और प्रभु श्रीराम की आरती एवं चरण वंदना के साथ लीला सम्पन्न हुई


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *