Shine Delhi

Home

बाबा साहब अंबेडकर से जुड़े स्थलों की यात्रा पर रवाना हुई भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन


डॉ. भीम राव अंबेडकर की अंबेडकर जयंती पर केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इन्हीं क्रम में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय व केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटी) के सहयोग से बाबा साहेब अंबेडकर यात्रा टूर का संचालन किया गया है।

इस यात्रा में डॉ. भीम राव अंबेडकर से जुड़े 6 से ज्यादा स्थेलों की यात्रा कराई जाएगी। बाबा साहेब अंबेडकर यात्रा 14 अप्रैल 2023 से दिल्लीक के दिल्ली के हजरत निज्जामुद्दीन से शुरू होकर 21 अप्रैल को दिल्लीर में समाप्त होगी। आईआरसीटी ने इस टूर को बाबासाहब अंबेडकर यात्रा व नाम दिया है। यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन आज बाबा साहब की जयंती पर हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रवाना हुई।

भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर यात्रियों से भरी स्पेशल भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को रवाना किया। आईआरसीटीसी द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ममआईआरसीटीसी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए उनसे जुड़े हुए देश के महत्वपूर्ण स्थलों की सैर कराने का टूर प्रोग्राम बनाया है। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने इस टूर को “बाबा साहब अंबेडकर यात्रा” नाम दिया है। यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन आज बाबा साहब की जयंती पर हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रवाना हुई।

7 रात 8 दिन के लिए बाबा साहब अंबेडकर यात्रा पर ले जा रही भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन दिल्ली हजरत निजामुद्दीन से चलकर महू (अंबेडकर जी का जन्म स्थान) पहुंचेगी, यहाँ से नागपुर, साँची, वाराणसी, सारनाथ, बोधगया, राजगिर और नालन्दा डेस्टिनेशन कवर कर वापस दिल्ली हजरत निजामुद्दीन लौट आयेगी।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *