- आदर्श कुमार, वरिष्ठ टीवी पत्रकार-एक्सपर्ट, मीडिया एजुकेटर, एनआईयू
“फिर उसके बाद जो हुआ वो भारत के इतिहास में हमेशा याद रहेगा। करीब 300 लोग पार्टी में शामिल हुए, जो आज अलग-अलग चैनलों में संपादक या निजी कंपनियों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। कुछ दिग्गजों ने अपने चैनल भी लांच किए हैं, जो काफी सफल है। सबसे खास बात इस पार्टी में स्टार न्यूज की फाउंडर प्रेसिडेंट रवीना राज कोहली आईं, जिन्होंने साल 2003 में हिंदी न्यूज चैनल की स्थापना की थी।“
“अब यह एबीपी न्यूज के रूप में है- मगर जो स्टार न्यूज में काम कर चुके हैं, वो हमेशा स्टार न्यूज के जरिए ही जाने जाते रहेंगे। स्टार का दुनिया भर में जादू ही ऐसा है, आप दुनिया के किसी भी हिस्से में चले जाएं स्टार टीवी घर-घर में देखे जाते हैं। यूके और यूएस के लिए तो खास तौर से स्टार न्यूज यूके और स्टार न्यूज यूएस वर्जन हुआ करता था।“
1 अप्रैल, 2023 का दिन ऐतिहासिक था- दुनिया के अलग-अलग हिस्सो से मीडिया और एंटरटेनमेंट के सितारे जमीं पर उतरे- स्टार न्यूज-एबीपी न्यूज में लगातार पार्टियों का दौर चलता रहा है- हर दो-महीने पर तमाम बड़े फाइव स्टार होटलों से लेकर समंदर के बीचों-बीच क्रूज पार्टियों का दौर। लेकिन इस बार तय हुआ कि हम फाइव स्टार होटलों में रुकेंगे- एक-दूसरे से मिलेंगे लेकिन शाम सजेगी खुले आसमान के नीचे- ताकि स्टार न्यूज के नीले आसमान वाले रंग और धरती के सितारे आसमान के सितारों से खुलकर बात कर सकें- तय हुआ चाणक्यपुरी का पीओएसआई क्लब का ओपन लॉन। लेकिन अचानक मौसम की भविष्याणी के जरिए पता चला कि बारिश की संभावना है, फिर क्लब वालों ने सुबह ही टेंट लगाकर माहौल तैयार कर दिया। सुबह से ही लोग चाणक्यापुरी के होटलों में ब्रेकफास्ट, लंच कर एक-दूसरे से मिल रहे थे- इसलिए पीएसओआई क्लब में दो बजे ही मीडिया दिग्गजों की भीड़ उमड़ने लगी। फिर उसके बाद जो हुआ वो भारत के इतिहास में हमेशा याद रहेगा। करीब 300 लोग पार्टी में शामिल हुए, जो आज अलग-अलग चैनलों में संपादक या निजी कंपनियों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। कुछ दिग्गजों ने अपने चैनल भी लांच किए हैं, जो काफी सफल है। सबसे खास बात इस पार्टी में स्टार न्यूज की फाउंडर प्रेसिडेंट रवीना राज कोहली आईं, जिन्होंने साल 2003 में हिंदी न्यूज चैनल की स्थापना की थी। हालांकि स्टार न्यूज चैनल 1998 में लांच हुआ था- मगर तब यह अंग्रेजी न्यूज चैनल हुआ करता था और कंटेंट के लिए एनडीटीवी से करार हुआ करता था। आपको बता दें कि आज स्टार द वॉल्ट डिज्नी कंपनी का हिस्सा है, जिसकी संपत्ति भारतीय रुपयों में 16 लाख 73 हजार 282 करोड़ है और साल 2022 में कंपनी ने 68 हजार 21 सौ करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पहले स्टार टीवी दुनिया के ज्यादातर मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर कब्जा जमा चुके सबसे शक्तिशाली मीडिया समूह मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक की कंपनी न्यूज कॉर्पोरेशन का हिस्सा हुआ करता था। देश में तब सिर्फ दूरदर्शन हुआ करता था और सरकार के पास एकाधिकार था। आज से 33 साल पहले साल 1990 में स्टार टीवी की स्थापना हुई थी, आज स्टार के पास 77 चैनल हैं।
अगर स्टार न्यूज आज भी अगर मूल रूप में मौजूद होता यानी स्टार का ही हिस्सा होता तो शायद ना हमें स्टार टीवी छोड़ता और ना हम कभी सपने में छोड़ते। हालांकि अब यह एबीपी न्यूज के रूप में है- मगर जो स्टार न्यूज में काम कर चुके हैं, वो हमेशा स्टार न्यूज के जरिए ही जाने जाते रहेंगे। स्टार का दुनिया भर में जादू ही ऐसा है, आप दुनिया के किसी भी हिस्से में चले जाएं स्टार टीवी घर-घर में देखे जाते हैं। यूके और यूएस के लिए तो खास तौर से स्टार न्यूज यूके और स्टार न्यूज यूएस वर्जन हुआ करता था।
स्टार न्यूज का मुंबई दफ्तर किसी ख्वाबगाह से कम नहीं आइए आपको दिखाते हैं- मुंबई के स्टार ऑफिस की कुछ झलकियां।
“स्टार के विदेशी दफ्तरों- हेडक्वार्टर्स की झलकियां“