पैरा कैनो वॉ-2 कैटेगरी में वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीते तो 2024 पेरिस ओलंपिक में गोल्ड के लिए खेलेंगें।
दिल्ली : मन में दृढ़संकल्प हो और पूरे जतन से मेहनत की जाए तो वो कभी असफल नहीं जाती। अपने इसी दृढ़संकल्प और मेहनत के बल पर दिल्ली सोनिया विहार के पैरा खिलाड़ी ने ये साबित कर दिया है कि मन में विश्वास है तो हम अपनी मंजिल को हासिल कर सकते है। जी हां सोनिया विहार वॉटर वॉटर स्पोर्ट्स क्लब पर सीनियर कोच मंजित शेखावत के नेतृत्व में अमित कुमार ने 17वीं पैरा कैनो राष्ट्रिय प्रतियोगिता 18-20 मार्च, भोपाल 200 मीटर वीएल-2 कैटेगरी में कांस्य पदक जीतकर दिल्ली का नाम रोशन किया।
यही नहीं अमित ने 6 अप्रैल 2024 को भोपाल में पैरा कैनो वर्ल्ड चैंपियनशिप (क्वालीफाई फॉर ओलंपिक पेरिस) हंगरी, के लिए टाइम ट्रायल दिया, जिसमें उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी इस जीत पर दिल्ली स्टेट क्याकिंग एंड कैनोइंग ऐसोसिएशन और सोनिया विहार वॉटर स्पोर्ट्स क्लब के अधिकारियों में खुशी का माहौल है।
अमित ने अपनी इस जीत के संबंध में कहा कि मैं सभी को पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि मैं विश्व चैंपियनशिप में पूरे जोश और मेहनत के साथ अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करूंगा और अपने भारत के लिए पेरिस में होने वाले पैरा ओलंपिक के लिए क्वालीफाई भी करूंगा।