‘‘इस अभियान को मां से जोड़ा गया है। साथ ही लक्ष्य रखा गया है कि हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाए। भावनात्मक जुड़ाव के बाद हर व्यक्ति अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाएगा।’’
प्रधानमंत्री मोदी की ओर से शुरू किया गया ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत ‘सोनिया विहार वाॅटर स्पोटर््स क्लब’ पर ‘यहां के एसडीएम’ श्री अमोद वर्थवाल जी और तहसीलदार श्री विनोद कुमार व संरक्षक चैाधरी त्रिलोचन सिंह, अध्यक्ष कुंवरपाल सिंह, सचिव कौशल कुमार, एडवोकेट अनिल पांण्डेय, प्रवक्ता संदीप मिश्रा, आनंद त्रिवेदी, डाॅ. यू.के. चैाधरी जी के साथ क्लब के अन्य पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने यमुना नदी के पास एक-एक पेड़ लगाया। इस अवसर पर सभी काफी उत्साहित दिखे।
एसडीएम अमोद जी ने बताया कि वर्तमान में पेड़-पौधे लगाना सबसे महत्वपूर्ण हो गया है। एक पेड़ मां के नाम अभियान में यह एक अहम योगदान है, जिस प्रकार से क्लाइमेट चेंज हो रहा है ऐसे में वर्तमान में वृक्षारोपण करना बहुत आवश्यक है।
हमारे माननीय प्रधानमंत्री ने यह अभियान चलाकर सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया है। वहीं कई लोगों ने अपील करते हुए कहा कि कम से कम एक पेड़ अपने मां के नाम जरूर लगाएं और प्राकृतिक वातावरण का स्वस्थ बनाने में अपना योगदान दें।