Shine Delhi

Home

एनबीटी, इंडिया के समर कैंप में टॉम एंड जैरी


सोमवार को नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया के समर कैंप में बच्चों ने अपने पसंदीदा कार्टून करेक्टर टॉम एंड जैरी के साथ खूब मस्ती की। ‘लैट अस मीट टॉम एंड जैरी’ कार्यक्रम को कार्टून नेटवर्क के सहयोग से राष्ट्रीय बाल साहित्य केंद्र (एनसीसीएल) ने आयोजित किया था। मुंबई से आई टॉम एंड जैरी की टीम ने बच्चों के साथ डांस किया और अपने अभिनय से उन्हें खूब गुदगुदाया। इस दौरान बच्चों के पास टॉम एंड जैरी के साथ सेल्फी लेने का भी अवसर था।

3 जून तक चलने वाले एनबीटी, इंडिया के समर कैंप में बड़े—बड़े कलाकार, कार्टूनिस्ट, कथावाचक और लेखक भाग ले रहे हैं। बच्चों के पास खेल—खेल में उनसे नया हुनर सीखने, अपनी प्रतिभा को मंच पर लाने और स्कूली किताबों के अतिरिक्त कथा—कहानियों का मनोरंजक ढंग से आनंद लेने का अवसर भी है। गरमी की छुट्टियों में एनबीटी, इंडिया के इस समर कैंप को अभिभावकों द्वारा खूब सराहना मिल रही है। आने वाले दिनों में 28 मई को यहाँ बच्चों के लिए खिलौने बनाने की कार्यशाला, डीआईवाई डेकोर और 9 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए एक टैलेंट शो का आयोजन किया जाएगा। 29 मई को योग प्रशिक्षक सुबोध शर्मा बच्चों को योग सिखाएँगे और नेहरू तारामंडल की ओर से प्रेरणा चंद्रा एस्ट्रोनॉमी की रोमांचक दुनिया से बच्चों का रूबरू कराएँगी। 30 मई को बाल साहित्यकार सुतापा बसु बच्चों को कहानी लिखना सिखाएँगी, कठपुतली कलाकार सीमा वाही बच्चों को कठपुतलियों द्वारा रोचक कहानी सुनाएँगी और कठपुत​ली बनाना सिखाएँगी। साथ ही बच्चे खेल—खेल में शरीर विज्ञान और मशहूर कैलिग्राफर इंकू कुमार से कैलिग्राफी के बारे में भी जानेंगे।

31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बच्चे क्विज में भाग ले सकते हैं और डाकरूम की ओर से आयोजित सत्र में बच्चे ओरिगामी शीट से तरह—तरह चीजें बनाना सीखेंगे। 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस पर बच्चों के लिए क्विज का आयोजन होगा और वे गणितज्ञ विवेक कुमार से वैदिक गणित के ट्रिक्स भी जानेंगे।

2 जून को राजस्थानी कलाकार समर कैंप में कठपुतलियों का प्रदर्शन करेंगे और समर कैंप आखिरी दिन बच्चों के ​पास प्रधानमंत्री युवा मेंटरशिप कार्यक्रम के तहत चयनित युवा लेखकों से मिलने का अवसर होगा और खेल—खेल में मानचित्र के गूढ़ रहस्यों के बारे में भी वे जानेंगे।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *