Shine Delhi

Home

हैप्पी बर्थडे अनुष्का सेन: ये 5 वजहें जो बनाती हैं उन्हें इंस्पायर करने वाली यूथ आइकॉन


अनुष्का सेन सबसे यंग आइकॉन हैं, जो अपने काम और चैरिटेबल कामों से सबको प्रभावित करती हैं। ऐसे में सेन के बर्थडे के खास मौके पर, चलिए ऐसे 5 वजहों पर नजर डालते हैं जो उन्हें एक बेहद प्रेरणादायक ग्लोबल आइकॉन बनाते हैं।

1. 21 वर्ष की उम्र में कोरियन टूरिज्म की सबसे युवा ब्रांड एंबेसडर

अनुष्का सेन की पॉपुलैरिटी सिर्फ़ हमारे देश में ही नहीं है; वह सिर्फ़ 21 साल की उम्र में एक ग्लोबल आइकॉन बन गई हैं। बता दें कि इतनी कम उम्र में कोरियन टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर बनकर उन्होंने स्टारडम को फिर से परिभाषित किया है। एक्ट्रेस अपनी इस तरह की अनोखी उपलब्धियों से हमारा दिल जीतती रहती हैं, साथ हीं दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं।

2. इंटरनेशनल प्रोजेक्ट

अनुष्का सेन कोरियन फिल्म एशिया में एक असेसीन की भूमिका निभाएंगी, बता दें कि यह एक्ट्रेस की इंटरनेशनल डेब्यू फिल्म है। अनुष्का इसमें एक हत्यारे के रूप में एक बिलकुल नया और चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि वह अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स को तरह ही इस प्रोजेक्ट में अपनी वर्सेटेलिटी बेहद अच्छा परफॉर्म करेंगी।

3. एवाई यंग और केन लुईस के साथ इंटरनेशनल कोलेबोरेशन

यूनाइटेड नेशंस प्रोजेक्ट 17 के लिए ग्रैमी विनर केन लुईस और अमेरिकन सिंगर एवाई यंग के साथ काम करके सेन दुनिया भर में और ज्यादा पॉपुलर हो गईं हैं। कई इंडियन आर्टिस्ट्स में से चुने गई सेन ने इस कमाल के कोलेबोरेशन से देश को गर्व महसूस कराया है। बता दें कि इस पार्टनरशिप का मक्सद समाज की मदद करना और भारत की ओर ज्यादा ध्यान आकर्षित करना है।

4. लॉयल फैन आर्मी और मीडिया लव

अनुष्का सेन देश की सबसे पसंदीदा आर्टिस्ट्स में से एक हैं। उनके पास एक बहुत बड़ा, वफादार फैन बेस है और उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगभग 50 मिलियन फ़ॉलोअर्स की जबरदस्त संख्या है। अनुष्का का फ्रेंडली स्वभाव और बातचीत के कारण पपराज़ी उन्हें बहुत पसंद करते हैं। वे अक्सर फोटो खिंचने के लिए उनका पीछा करते हैं और अनुष्का भी हमेशा खुशी-खुशी फोटो खिंचवाने के लिए तैयार हो जाती हैं।

5. कोरिया में ट्रांडिशनल न्यू ईयर बेल बजाने वालीं पहली भारती

अनुष्का सेन को सियोल के मेयर ने अपने राष्ट्रीय समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। नए साल की घंटी बजाने की अहम कोरियाई परंपरा उनकी संस्कृति का जश्न मनाती है। बता दें कि अनुष्का सेन मेयर के साथ इस समारोह में शामिल होने वाली पहली भारतीय थीं। कहना होगा की अनुष्का के लिए नए साल की शुरुआत इससे अच्छी नहीं हो सकती थी।

आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत, एक इंटरनेशनल आइकॉन अनुष्का सेन को उनकी जन्मदिन की शुभकामनाएं।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *