Shine Delhi

Home

जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट पश्चिम विहार एवं डॉक्टर राहुल चंदोला द्वारा निशुल्क मेडिकल हार्ट चेक अप केंप पश्चिम विहार में लगाया


जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट पश्चिम विहार द्वारा आयोजित निशुल्क मेडिकल हैल्थ चेक अप सुबह 8.30 से नवकार मंत्र से शुरू हुआ और 200 से उपर टैस्टिंग की गई , सायं ४.१५ बजे लास्ट ईसीजी के बाद समापन हुआ । पूरी दिल्ली से सभी ने केंप का लाभ लिया

जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा दिली के अध्यक्ष और आज के मुख्य अतिथि ने सभी मेडिकल टीम और डॉक्टर को मोमेंटो से सम्मानित किया ।

सभी का डॉक्टर एडवाइज के द्वारा उनका वेट, हाइट, ब्लड प्रेशर, यूरिक एसिड , रैंडम सुगर, पैरो की नसों का चेक , ईसीजी ,हार्ट से रिलेटेड ब्लड चेक अप लिपिड प्रोफ़ाइल,एलएफटी, केएफटी आदि डॉ. राहुल चंदोला एक वरिष्ठ कार्डियोथोरेसिक सर्जन और हृदय और फेफड़ों के प्रत्यारोपण विशेषज्ञ हैं, जो पीएसआरआई के इंस्टीट्यूट ऑफ हार्ट एंड लंग्स डिजीज एंड रिसर्च सेंटर में साकेत नई दिल्ली में कार्यरत हैं। उनकी टीम द्वारा निशुल्क किया गया उनका इस क्षेत्र में विशेषज्ञता संग्रहीत निदान और उपचार करने में मरीजों के लिए अविस्मरणीय होगा।

अनुभवी डॉक्टर द्वारा उनको सलाह और ह्रदय और फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित लोग, यह सूचना निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए पार्श्वभूमि आर्थिक सहायता के माध्यम से उपलब्ध है। इस योजना से व्यक्तियों को उनकी स्वास्थ्य स्थिति में मदद प्राप्त करने में सहायता मिल सकती है।डॉक्टर कमल जैन सेठिया अध्यक्ष जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट पश्चिम विहार ने डॉक्टर राहुल चंदोला को बहुत बहुत धन्यवाद दिया इस नेक मानवीय कार्य निशुल्क टैस्टिंग एवम् परामर्श उनके द्वारा किया गया।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *