सोनिया विहार वॉटर स्पोर्ट्स क्लब पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए आईकेसीएम द्वारा किया गया कैंप का आयोजन।
जर्मनी में 01-02 जून, 2024 को होने जा रही, कैनो मैराथन विश्व चैंपियनशिप में भारत से 11 खिलाडियों का चयन हुआ है। इस सभी चयनित खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी दिल्ली स्टेट क्याकिंग एंड कैनोइंग ऐसोसिएशन’ को दी गई है।
इंडिया कैंप के कोच रविन्द्र सिंह और अशोक सिंह दोनो ही क्लब पर रोज इन खिलाड़ियों को क्याकिंग एवं कैनोइंग की पूरी लगन और मेहनत से इनको प्रशिक्षण दे रहे हैं। खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के दौरान डीएसकेसीए के प्रेसिडेंट डाॅ. यूके चैधरी जी और वाइस प्रेसिडेंट केपी सिंह इन खिलाड़ियों के प्रशिक्षण को देख रहे हैं।
क्लब के सचिव कौशल कुमार ने इन सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए यहां के सीनियर कोच मंजित शेखावत और कोच रविंद्र सिंह व अशोक सिंह दोनों को आश्वस्त किया है कि इन खिलाड़ियों के प्रशिक्षण में किसी तरह की कोई कमी न रहे। इसके लिए हमारे पास वोट्स और प्रशिक्षण संबंधी जो भी संसाधन है, उन सभी को पूर्ण रूप से प्रयोग में लिया जाए।
वहीं डीएसकेसी सचिव और सीनियर कोच मंजीत शेखावत ने बताया कि यमुना नदी की लंबाई और पानी का अच्छा स्रोत होने के कारण आईकेसीए ने दिल्ली की यमुना नदी में कैंप लगाने को प्रेरित किया और पहली बार दिल्ली के सोनिया विहार वाॅटर स्पोटर््स क्लब पर क्याकिंग एवं कैनोइंग के खिलाड़ियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कैंप लगा है, जिससे दिल्ली के खिलाडियों में भी नई ऊर्जा भर गई है।