Shine Delhi

Home

कैनो पोलो राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दिल्ली की महिला खिलाड़ियों ने जीता सिल्वर मेडल


नई दिल्ली/के. कुमार / भोपाल मध्यप्रदेश के देवास में मीठा तालाब पर आयोजित 8वीं राष्ट्रीय कैपो पोलो चैंपियनशिप-2024 में दिल्ली की महिला खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए सिल्वर मेडल जीतकर नारी शक्ति का परिचय दिया है। बता दें कि 27 सितंबर से 29 सितंबर-2024 तक आयोजित कैनो पोलो नेशनल चैंपियनशिप में कई राज्यों के खिलाड़ियों ने मेडल जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा की। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निधि भारद्वाज ने आॅवर आॅल लगभग 19 गोल कर इस जीत में अपनी अहम भूमिका निभाई। पिछले कुछ दिनों से सोनिया विहार वाॅटर स्पोटर््स क्लब के ये खिलाड़ी यहां के सीनियर कोच मंजित शेखावत के नेतृत्व से जी-जान से इस प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे थे। हालांकि दिल्ली की यमुना में पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण इनको अपनी प्रैक्टिस में काफी कम समय मिला, लेकिन इन खिलाड़ियों की मेहनत और हौंसलों ने इन महिला खिलाड़ियों का सिल्वर पदक जीतने में अहम भूमिका निभाई।

दिल्ली स्टेट क्याकिंग ऐसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. यूके चौधरी ने इनकी जीत पर बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली के खिलाड़ी वाॅटर स्पोर्ट्स के वो धुरंधर हैं, जिन्हें मां यमुना का आशीर्वाद प्राप्त है। जब ये यहां पूरी लगन से मेहनत करते हैं। तो व्यर्थ नहीं जाती। और ये राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिाताओं में मेडल जीतकर हम सभी को गौरवांवित कर देश का नाम रौशन करते है।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *