Shine Delhi

Home

क्या विवेक रंजन अग्निहोत्री ने फिल्म “हमारे बारह” को दिया अपना समर्थन ? ट्वीट कर रखी अपनी बात


आगामी फिल्म “हमारे बारह” के विवाद से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में फिर से क्रिएटिव फ्रीडम और समाज की नैतिकता पर चर्चा शुरू हो गई है। लेकिन, कानूनी परेशानियों का सामना कर रही इस फिल्म के सपोर्ट में कोई भी आगे नहीं आ रहा है।

बता दें कि कुछ सामुदायिक नेताओं ने बॉम्बे हाई कोर्ट में शिकायत और याचिका दायर की है, जिसकी वजह से फिल्म 7 जून को रिलीज नहीं हो पाने से उसके प्रोड्यूसर्स को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। 14 जून को रिलीज की तारीख फिर से शेड्यूल करने के बाद भी, दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने प्रोड्यूसर्स को नोटिस जारी कर एक बार फिर रिलीज पर रोक लगा दी है, जिससे फिल्म मेकर्स की परेशानी और बढ़ गई है। फिल्म में अपनी पूरी जमा पूंजी लगाने वाले प्रोड्यूसर्स इस समय सदमे में हैं और उन्हें नहीं पता कि वे इससे कैसे उबरेंगे। जबकि इंडस्ट्री के बाकी लोग दूर से ही इसे देख रहे हैं, ऐसे में फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने साहसपूर्वक उनका समर्थन किया है, जैसा कि उनके हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में देखा जा सकता है।

“द कश्मीर फाइल्स” और उनकी अगली “दिल्ली फाइल्स” जैसे प्रोजेक्ट्स के जरिए से अपने साहसिक और प्रभावशाली सिनेमा के लिए जाने जानें वाले पॉपुलर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने नई फिल्म “हमारे बारह” और उसके डेब्यूटेंट फिल्म मेकर्स के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है। ट्विटर पर डायरेक्टर ने लिखा है, “किसी भी क्रिएटिव वर्क पर कभी भी प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए। चाहे वह फिल्म हो, बुक हो, जोक हो, ट्वीट हो, वीडियो हो, सोच हो या कोई आइडिया हो। किसी आइडिया पर प्रतिबंध लगाना विकास पर प्रतिबंध लगाना है। साथ ही, इस दुनिया में किसी को भी किसी चीज़ पर प्रतिबंध लगाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।”

https://x.com/vivekagnihotri/status/1801304779140043130?s=46&t=NldEpY3n6_Z8Fa525-IrVw

ये कहना गलत नहीं होगा की विवेक अग्निहोत्री का समर्थन निश्चित रूप से “हमारे बारह” के नए प्रोड्यूसर्स की हिम्मत बढ़ाएगा । यह इंडस्ट्री के किसी दिग्गज से स्वीकृति मिलने जैसा है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

फिल्म ‘हमारे बारह’ को वीरेंद्र भगत, रवि एस गुप्ता, संजय नागपाल और शिव बालक सिंह ने साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। जबकि त्रिलोकी नाथ प्रसाद इसके को प्रोड्यूसर हैं।

कमल चंद्रा द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में अन्नू कपूर, अश्विनी कालसेकर, मनोज जोशी, अभिमन्यु सिंह, पार्थ समथान, परितोष त्रिपाठी, रोहिताश सरदारे, अदिति भटपहरी और इशलीन प्रसाद जैसे टैलेंटेड एक्टर्स हैं। फिल्म की कहानी राजन अग्रवाल ने लिखी है, जबकि अजेंद्र अजय क्रिएटिव डायरेक्टर हैं।

प्रोड्यूसर्स अभी भी नई रिलीज़ डेट तय करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। फिल्म से जुड़े अपडेट्स के लिए बने रहें।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *