Shine Delhi

Home

माधुरी दीक्षित और विद्या बालन का धमाकेदार आमना-सामना, ‘अमी जे तोमार 3.0’ हुआ भुल भुलैया 3 से रिलीज़


भूल भुलैया 3 की रिलीज को लेकर उत्साह अपने चरम पर है। ज़बरदस्त ट्रेलर के बाद, फैंस दिवाली पर फिल्म की रिलीज का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने टाइटल ट्रैक रिलीज करके म्यूजिकल जर्नी की शुरुआत की, जिसपर पूरा देश झूम रहा है। इस गाने में इंटरनेशनल म्यूजिक आइकन पिटबुल जिन्हें मिस्टर वर्ल्डवाइड के नाम से भी जाना जाता है, पंजाबी सेंसेशन दिलजीत दोसांझ और पॉपुलर एक्टर कार्तिक आर्यन को एक साथ देखा जा सकता है। इसके बाद एक रोमांटिक गाना ‘जाना समझो ना’ रिलीज हुआ, जिसमें कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की नई और दिलचस्प केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। म्यूजिकल एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए, मेकर्स ने भूल भुलैया 3 का पूरा ज्यूकबॉक्स भी लॉन्च कर दिया है, जो दर्शकों को फिल्म की रिलीज से पहले एक पूरा म्यूजिकल एक्सपीरियंस देता है।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *