सीनियर कोच मंजित शेखावत के नेतृत्व में उनकी और इन खिलाड़ियों की रात-दिन की मेहनत का नतीजा है कि इन सभी ‘सोनिया विहार वॉटर स्पोर्ट्स क्लब’ पर प्रशिक्षण के दौरान न तो सर्दी के मौसम का देखा और न ही गर्मी के मौसम को बस इनका लक्ष्य था सिर्फ मेडल जीतना, जो इन जांबाज खिलाड़ियों ने पूरा कर दिया।
दिल्ली क्याकिंग एण्ड कैनोइंग ऐसोसिएशन की तरफ से दिल्ली के खिलाड़ी जब मन में मेडल जीतने का सपना ले, जा पहुंचे उड्डपी कर्नाटका में आयोजित होने वाली 11वीं नेशनल डै्रगन बोट चैंपियनशिप में। तो आज दिल्ली टीम ने अपने सपने का साकार करते हुए गोल्ड, सिल्वर ब्रांज पदक जीतकर पूरी दिल्ली का नाम रौशन कर दिया। बता दें कि 23 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाली डै्रगन बोट नेशनल चैंपियनशिप में दिल्ली के खिलाड़ी पिछले दिनों से लगातार जीत-तोड़ मेहनत कर रहे थे, जिसका नतीजा आज उनको इन पदकों के रूप में मिला है। इन सबकी मेहनत सफल रही। इन्होंने अपना ही नहीं बल्कि अपने माता और अपने देश का गौरव भी बढ़ाया है।
दिल्ली के खिलाड़ियों ने डै्रगनबोट नेशनल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग डी-20 में कांस्य पदक और महिला वर्ग डी-20 में रजत पदक व मिक्स कैटेगरी डी-10 में गोल्ड जीतकर सभी को रोमांचित कर दिया। वहीं जूनियर महिला वर्ग में गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल किया है।
वहीं लंबी रेस 2 किलोमीर डी-20 पुरुष वर्ग में कांस्य पदक और डी-20 महिला वर्ग में सिल्वर मेडल जीत कर सभी ने अपने मेहनत का परिचय दिया है।
एक और गोल्ड की बात करें तो मिक्स डी-10 में गोल्ड के साथ ही जूनियर महिला वर्ग में भी गोल्ड के साथ ही जूनियर मिक्स कैटेगरी में सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। इस तरह दिल्ली ने अभी तक 6 मेडल्स को प्राप्त किया है।
बता दें कि सीनियर कोच मंजित शेखावत के नेतृत्व में उनकी और इन खिलाड़ियों की रात-दिन की मेहनत का नतीजा है कि इन सभी ‘सोनिया विहार वॉटर स्पोर्ट्स क्लब’ पर प्रशिक्षण के दौरान न तो सर्दी के मौसम का देखा और न ही गर्मी के मौसम को बस इनका लक्ष्य था सिर्फ मेडल जीतना, जो इन जांबाज खिलाड़ियों ने पूरा कर दिया। ये वही खिलाड़ी हैं जो पानी से सोना, सिल्वर और ब्रांज रूपी मेडल्स का खजाना निकालते हैं।