सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय व केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटी) के सहयोग से बाबा साहेब अंबेडकर यात्रा टूर का संचालन किया गया
डॉ. भीम राव अंबेडकर की अंबेडकर जयंती पर केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये थे। इन्हीं क्रम में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय व केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटी) के सहयोग से बाबा साहेब अंबेडकर यात्रा टूर का संचालन किया गया है।
इस यात्रा में डॉ. भीम राव अंबेडकर से जुड़े 6 से ज्यादा स्थलों की यात्रा कराई जा रही है। 17 अप्रैल को यह ट्रेन साँची का दौरा कराएगी। इसके बाद यह ट्रेन यात्रियों को वाराणसी लेकर जायेगी। वाराणसी में यात्री सारनाथ और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेगें।
14 अप्रैल को दिल्ली के दिल्ली के हजरत निज्जामुद्दीन से शुरू होकर 21 अप्रैल को दिल्ली में समाप्त होगी। आईआरसीटी ने इस टूर को बाबासाहब अंबेडकर यात्रा का नाम दिया है।
भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर यात्रियों से भरी स्पेशल भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को रवाना किया। आईआरसीटीसी द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्रियों का कहना है इस ट्रेन से यात्रा करना हमारा सौभाग्य है। सरकार का यह प्रयास बहुत सराहनीय है। इस ट्रेन से यात्रा हमारा सुखद अनुभव रहा है। भोपाल रेलवे स्टेशन पर पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जैसा हमारा स्वागत हुआ वह हमें बहुत अच्छा लगा।
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने इस टूर को बाबा साहब अंबेडकर यात्रा नाम दिया है। वाराणसी, सारनाथ, बोधगया, राजगिर और नालन्दा डेस्टिनेशन कवर कर वापस दिल्ली हजरत निजामुद्दीन लौट आयेगी।