Shine Delhi

Home

श्री धार्मिक लीला कमिटी रामलीला में श्री पीयूष गोयल, वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले मंत्री, इंद्रेश कुमार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ सदस्य और श्याम जाजू, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का अभिनंदन हुआ


रामलीला में हनुमान जी द्वारा लंक दहन का मंचन हुआ और विंदू दारा सिंह हनुमान के रूप में अभिनय कर रहे हैं और कवि सम्मेलन हुआ

इस साल की 100 साल पूरे होने पर इस साल की सभी झलकियों और तैयारियों को साझा किया। रामलीला के अध्यक्ष श्री धीरज धर ​​गुप्ता बताते हैं कि इस साल 160 फुट का मंच तैयार किया जाएगा और हनुमान के रूप में अभिनेता विंदू दारा सिंह और रावण के रूप में अभिनेता शाहबाज़ खान रामलीला में भूमिकाएँ निभा रहे हैं।

भारत के वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी और भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी और विभिन्न देशों के कई राजदूतों और राजनयिकों को रामलीला के लिए आमंत्रित किया गया।

इस वर्ष रामलीला के 100 वर्ष हैं और इस वर्ष हम उन सभी को सम्मानित कर रहे हैं जो सामाजिक गतिविधि कर रहे हैं विकास, अनाथालय, महिला सशक्तिकरण, वृद्धावस्था देखभाल, शिक्षा और शिक्षित भारत संरक्षित भारत, लैंगिक समानता, स्वच्छता और स्वच्छ भारत और सुरक्षित वातावरण.
जो लोग अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा ताकि समाज के लिए सभी की भलाई के लिए प्रेरित किया जा सके और श्री राम जी के सिद्धांतों का भी पालन किया जा सके।

श्री धार्मिक लीला कमिटी (रजि.), लाल किला मैदान के सभी सदस्यों ने अपना समय रामलीला के लिए समर्पित किया और निम्नलिखित नाम हैं: धीरज धर गुप्ता, सुरेश गोयल,प्रदीप सरन,महेश गुप्ता,राकेश गुप्ता,रजत गुप्ता,अतुल गुप्ता,कमल कांत जैन,सतीश गर्ग,ब्रहम सोनी,मनीष गुप्ता,सुनील गुप्ता,मोहम्मद उस्मान,राजेश गुप्ता,सुशील जैन,ब्रहम सोनी,ओम किशन गुप्ता,अभिषेक गोयल,सोनल गुप्ता,शिवम गुप्ता,विकास गुप्ता,
विनय शर्मा l


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *