दिल्ली – श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर देश में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है , कहीं शोभा यात्रा निकाली जाती हैं, कहीं हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ होता है।
इसी कड़ी में बजरंगबली के भक्त पहलवान बंटी राजपूत व उनके साथियों द्वारा 11 अप्रैल को होने वाले विशाल भंडारे की तैयारियां बड़े उत्साह के साथ शुरू हो चुकी हैं।
युवा पहलवान बंटी राजपूत व उनके सहयोगी में भंडारे की तैयारियों का उत्साह देखते ही बन रहा है इस संबंध में जानकारी देते हुए पहलवान बंटी राजपूत ने बताया कि हमारे इस भंडारे में सदर बाजार के व्यापारी और समाज के प्रतिष्ठित लोगों का भरपूर योगदान रहता हैं, सभी के सहयोग से इस विशाल भंडारे का आयोजन सफलतापूर्वक किया जाता है। बंटी राजपूत का मानना है कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में भाईचारा बढ़ता है और धार्मिकता का प्रसार होता है।
साथ ही इस प्रकार के कार्यक्रमों में शामिल होने वाले युवा नशे व अन्य बुराइयों से दूर रहते हैं।
बजरंगबली के भगत पहलवान बंटी राजपूत ने बताया कि वह पहलवानों के भीष्म पितामह गुरु हनुमान से प्रभावित होकर कुश्ती के खेल में आगे बढ़े, और आज भी गुरु हनुमान को अपना आदर्श मानते हैं, पहलवान बंटी का मानना है कि यदि देश का प्रत्येक युवा अपने सनातन संस्कृति और धर्म को जान ले तो जीवन में अनेक बुराइयों से दूर हो जाता है।
श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सदर बाजार में होने वाले इस भंडारे में प्रधान आशु अरोड़ा, निशांत पहलवान राजपूत (भारत केसरी, दिल्ली केसरी ) विशाल पहलवान राजपूत, सुमित राजपूत, दीपक राजपूत, विजय राजपूत, एंजल राजपूत, युवी राजपूत के अलावा दोणचार्या अवार्डी गुरू महा सिंह राव अर्जुनअवॉडी पहलवान राजीव तोमर, गूंगा पहलवान वीरेंद्र सिंह, परवीन दहिया इंटर्नैशनल कोच के अलावा दिल्ली के विख्यात नेता , सदर बाजार के व्यापारी व सदर बाज़ार एसोसिएशन के चेयरमैन सतपाल सिंह मंगा, अध्यक्ष कमल कुमार , दीपक सराफ, कोमल दूरेजा, पप्पू पटवा,रमेश पटवा, संजू जैस्वल, मोंटू जैस्वल,मनु बतरा, गौरव पटवा, मखन पटवा समेत अनेक गणमान्य लोग इस में शिरकत करते हैं।