Shine Delhi

Home

स्पेशल ओलंपिक्स भारत ने अपनी टीम इंडिया की नई जर्सी का अनावरण और एथलीट एंबेसडर के नाम कि घोषणा की


नई दिल्ली : स्पेशल ओलंपिक्स भारत ने आज प्रेसवार्ता में आगामी 18 से 23 नवंबर, 2024 तक नई दिल्ली में होने वाली स्पेशल ओलंपिक एशिया पैसिफक बोची और बॉलिंग प्रतियोगिता की घोषणा की, साथ ही अपनी नई जर्सी का अनावरण किया और सुश्री शिवानी के नाम की घोषणा ओलंपिक भारत के ऑफिशियल एथलीट एंबेसडर के रूप में की। एथलीट शिवानी ने समर ओलंपिक्स गेम में तीन गोल्ड मेडल प्राप्त किए है। यह कार्यक्रम द ललित, नई दिल्ली में आयोजित किया गया। प्रेसवार्ता के दौरान स्पेशल ओलंपिक की अध्यक्षा डॉ. मल्लिका नड्डा ने अपने विचार साझा किए और प्रतियोगिता से संबंधित कई अन्य घोषणाएं भी की।

स्पेशल ओलंपिक भारत एक समावेशी समाज को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है जहां प्रत्येक व्यक्ति को खेलों के क्षेत्र में सफल होने और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिले।

यह प्रतियोगिता वैश्विक स्तर पर भारत में आयोजित होने वाली इस तरह की पहली प्रतियोगिता है जो 22 साल और उससे ज्यादा उम्र के बौद्धिक और दिव्यांग (I.D.D) वरिष्ठ एथलीटों पर ध्यान केंद्रित करती है। इस प्रतियोगिता से उन सीनियर एथलीटों को खास मौका मिलेगा, जिनकी खेलों में भागीदारी उम्र बढ़ने के साथ कम हो जाती है। इस प्रतियोगिता में 12 देशों से ,100 से अधिक एथलीट हिस्सा लेने जा रहे है, जो 3 अलग-अलग क्षेत्रों, पूर्वी एशिया, यूरोप और एशिया पेसिफिक से हैं। यह स्पेशल ओलंपिक्स भारत (SOB) के लिए भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि है क्योंकि यह टेनपिन फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी में गेंदबाजी को एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में सामने लेकर आता है।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *