भारत रत्न पूज्य डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर, आज दिल्ली स्थित डॉ. अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र में रुद्रभा मुखर्जी, जो एक सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षाविद् हैं, ने उनकी भव्य प्रतिमा के समक्ष नमन कर एक व्यक्तिगत संकल्प व्यक्त किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा: “भारत रत्न पूज्य डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी को उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन। बाबासाहेब हम सभी के लिए एक महान प्रेरणास्त्रोत हैं। उनकी प्रतिमा के समक्ष नमन कर, आज मैंने यह व्यक्तिगत संकल्प दोहराया — कि मैं सत्य, संविधान एवं कानून के मार्ग पर चलते हुए, हर उस व्यवस्था और प्रवृत्ति के विरुद्ध लड़ता रहूंगा जो भ्रष्टाचार, भय या झूठ के सहारे समाज और सामान्य नागरिकों को दबाने का प्रयास करती है।”