नई दिल्ली (राजेश शर्मा) – हैदराबाद के तेलंगाना में 5 से 8 जनवरी के बीच होने वाले 51वें हिन्द केसरी (पुरुष/महिला) व सीनियर नेशनल भारतीय शैली कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन होने जा रहा है
इस आयोजन में शामिल होने के लिए दिल्ली कि टीमें 3 जनवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हैदराबाद के लिए जाएंगी.
अध्यक्ष पहलवान राज सिंह के अनुसार दिल्ली टीम में 15 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल है जो अपने कोच गौरव सहरावत व टीम मैनेजर वरुण टांक के साथ हैदराबाद पहुंचेंगे, पुरुष टीम का नेतृत्व पहलवान सुनील करेंगे वही महिला टीम का नेतृत्व पहलवान मेघना करेंगी
गौरतलब है कि दिल्ली रेसलिंग एसोसिएशन (भारतीय शैली) ने बीते 22 दिसंबर को ही हैदराबाद में होने वाली 51वीं सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता एवं हिंद केसरी किताब के लिए होने वाले कुश्ती मुकाबलों के लिए 25 महिला एवं पुरुष पहलवानों का चयन किया गया था.
दिल्ली रेसलिंग एसोसिएशन (भारतीय शैली) द्वारा पहाड़गंज स्थित महर्षि वाल्मीकि व्यायामशाला , अखाड़ा खलीफा ममोला में 22 दिसंबर गुरुवार को दिल्ली टीम चुनने हेतु ट्रायल का आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों महिला और पुरुष पहलवानों ने विभिन्न भार वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन किया.
इस मौके पर दिल्ली रेसलिंग एसोसिएशन भारतीय शैली के अध्यक्ष भारत केसरी पहलवान राज सिंह ,चेयरमैन रवि आहूजा, नरेंद्र सिंह ओहल्याण, चौ श्यामसिंह टाँक, कोच गौरव सेहरावत, सचिन चौहान, किरणपाल के अलावा समस्त दिल्ली रेसलिंग एसोसिएशन की उपस्थिति में पहलवानों का पारदर्शी तरीके से चुनाव किया गया, इस दौरान अखाड़े में पहुंचे सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों ने दिल्ली रेसलिंग एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक आहूजा के जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए कहा कि मिट्टी की कुश्ती के लिए अशोक आहूजा का योगदान भुलाया नहीं जा सकता इसी दौरान खलीफा ममोला को भी याद किया गया .
दिल्ली रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष पहलवान राज सिंह एवं चेयरमैन रवि आहूजा ने हैदराबाद के लिए रवाना होने वाली दिल्ली टीम को बधाई देते हुए कहा कि हमें उम्मीद है हमारे पहलवान हिंद केसरी का खिताब लेकर ही लौटेंगे.