नई दिल्ली – विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार की संध्या रफी मार्ग स्थित कांस्टीट्नेशल कल्ब के डिफ्टी हाल में वर्ल्ड ह्यूमन राईट्स आंगेनेशन के तत्वाधान में वर्ल्ड हुयूमन राईट्स एवार्ड 2022 भव्य समारोह में वरिष्ट पत्रकार / स्तम्भकार विनोद तकियावाला को उनकी स्वतंत्र पैनी नजर से तीखी खबर के द्वारा समाज व राष्ट्र के प्रति सच्ची लगन व निष्टा के लिए सतत प्रयास करने हेतु आज गेस्ट आँफ ऑनर से नवाजा गया है। आप को बता दे कि विनोद तकिया विगत तीन दशको से अपनी स्वतंत्र लेखनी व पखर पत्रकारिता से अवरत समाज व राष्ट्र की निस्वार्थ सेवा कर रहे है। आप मे अपनी कलम को कभी भी पेशा नही बनाया है। इन दिनों उनकी सप्ताहिक कालम – खबरीलाल के शलोगन – ना ही काहुँ से दोस्ती, ना ही काहुँ से बैर। खबरी लाल तो माँगे सबकी खैर॥ आप का यह कालम – दैनिक भेदी नजर, इंडियन पंच, अमृत इण्डिया, वीर अर्जुन,प्रखर समाचार , सद्भावना टुडे, इन दिनों ‘ झंझट टाईम्स, हिन्दुस्तान समाचार , ह्यूमन इण्डिया , जय हिन्द जनाब साप्ताहिक – रविवार,कान्ट्री एण्ड पाल्टिक्स, अमन इंडिया ‘ प्रतीक न्यूज ‘ मासिक पत्रिका रविवार ,कटघरा आदि समाचार पत्र/पत्रिका /ऑन लाईन मीडिया प्रमुखता से प्रकाशित होते रहता है।
इस अवसर हुयूमन राईटस ऑगेनेशन के संस्थापक अध्यक्ष ,वरिष्ट पत्रकार मानवधिकार के प्रबल पक्षकार योगराज शर्मा ने . संस्था के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उन्हे यह संस्था को बनाने की क्यों आवश्यकता पड़ी है।उन्होने कहा कि आज सबसे अधिक आज मानवाधिकार का उल्लघंन हो रहा है। उन्होने समारोह मै आये हुए सभी सम्मानित विभुतियो के प्रति आभार किया।इस अवसर समाज के विभिन्न क्षेत्रो में उतकृष्ट सेवा हेतू समाज सेवी/स्वयं सेवी संस्थाएं / शिक्षाविदों ,न्यायविदों को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।